• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अबुआ स्वास्थ्य योजना,झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव! जानिए 66 लाख परिवारों को कैसे मिलेगा लाभ – ayushman bharat scheme expanded in jharkhand 66 lakh families to receive free treatment new packages included

Byadmin

Feb 11, 2025


रांचीः झारखंड में 10 फरवरी 2025 से ‘आयुष्मान भारत’ मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की नई बीमा अवधि लागू कर दी गई। 66 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवार लाभान्वित होंगे। एचबीपी 2022 के साथ नए इलाज पैकेज शामिल किए गए हैं। राज्य में टीएमएस 2.0 भी लागू किया गया, जिससे अस्पतालों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

66 लाख से अधिक लाल, पीला और हरा राशन कार्डधारियों को लाभ

झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी तथा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत राज्य के 66 लाख से अधिक लाल, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। साथ ही विभाग द्वारा नई बीमा अवधि से एचबीपी 2022(हेल्थ बेनिफिट पैकेज) लागू की गई है। इसके अंतर्गत 534 नये पैकेज भी शामिल किये गये हैं एवं पुराने पैकजों के रेट रिवाईज किये गये हैं। नये पैकेज के आने से अस्पताल नये रोगों का भी इलाज इस योजनान्तर्गत कर सकेंगे। एचबीपी 2022(हेल्थ बेनिफिट पैकेज) में प्रशासक देखभाल पैकेज (पैलिएटिव केयर पैकेज), उच्च अंत प्रक्रियाएं (हाई एंड प्रोसेस) जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, उच्च अंत दवा (हाई एंड ड्रग्स) के पैकेज और उच्च अंत निदान (हाई एंड डायग्नोस्टिक्स) की प्रक्रियायें भी शामिल की गई है।

टीएमएस-2.0 को लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली की ओर से टीएमएस (ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम ) के नया वर्जन को भी झारखण्ड राज्य में लागू किया गया है। झारखण्ड राज्य में योजना हाइब्रिड मोड में संचालित है एवं देश भर में हाइब्रिड मोड में संचालित प्रदेश में झारखण्ड राज्य सबसे पहला राज्य है, जहां टीएमएस 2.0 को लागू किया गया है।

566 अस्पतालों को नये सॉफ्टवेयर का ऑनलाइन प्रशिक्षण

कार्यकारी निदेशक, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी ने कहा कि अब अस्पतालों को भी काम करने में काफी सुविधा होगी। टीएमएस 2.0 में डॉक्यूमेंट का साइज अब 500 केबी से बढ़ाकर 1 एमबी कर दिया गया है। इससे अस्पताल अब अधिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इस वर्जन के आने से इस योजना का दुरूपयोग नहीं हो सकेगा। झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी की ओर से सभी सूचीबद्ध लगभग 566 अस्पतालों को नये सॉफ्टवेर और पैकेजस का ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है।

By admin