• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘अब भारत ने समझा, चीन से दोस्ती क्यों है ज़रूरी’, ऐसा क्यों कह रहा है चीनी मीडिया

Byadmin

Aug 21, 2025


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Mikhail Svetlov/Getty Images)

इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

चीन के सरकारी मीडिया में विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा को प्रमुखता से कवर किया गया है.

मीडिया के मुताबिक़ अपनी दो दिनों की भारत यात्रा में वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ दोनों देशों के बीच ‘सीमा विवाद’ पर अहम चर्चा की. साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात की.

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ भारत, अमेरिकी टैरिफ़ के मद्देनज़र अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहता है और वांग यी की भारत यात्रा इसी का हिस्सा थी.

चीन के मीडिया के मुताबिक़ भारत और चीन के ‘मज़बूत संबंध’ ग्लोबल साउथ के लिए फ़ायदेमंद साबित होंगे.

By admin