• Wed. Jan 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अब स्त्रियाँ शर्मिंदा होने से इनकार कर रही हैं, आप शर्मिंदा करना बंद करें – ब्लॉग

Byadmin

Dec 29, 2024


ज़ीज़ेल पेलीको

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्रांस की ज़ीज़ेल पेलीको ने अपने पूर्व पति और पचास दूसरे मर्दों के ख़िलाफ़ सामूहिक बलात्कार का केस लड़ा और जीता

साल 2024 ने जाते-जाते दो तस्वीरें मेरे सामने खड़ी कर दी हैं.

एक है, फ़्रांस की ज़ीज़ेल पेलीको की. इन्होंने अपने पूर्व पति और पचास दूसरे मर्दों के ख़िलाफ़ सामूहिक बलात्कार का केस जीता. यही नहीं, मीडिया के सामने ज़ीज़ेल ने कहा कि अपनी पहचान के साथ यौन हिंसा के ख़िलाफ़ इस लड़ाई को लड़ने के फ़ैसले पर उन्हें कभी अफ़सोस नहीं होगा.

इस सुनवाई की शुरुआत में ज़ीज़ेल ने कहा था कि मैं अगर चंद दिन भी यह सब बर्दाश्त कर सकूँ तो बहुत होगा.

हालाँकि, इस पूरे क़ानूनी संघर्ष को उन्होंने साढ़े तीन महीने तक अदालत में लगातार जिया और जीत कर ही निकलीं.

By admin