इमेज कैप्शन, निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने की धक्का-मुक्की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने के लॉन्च इवेंट में एक्टर निधि अग्रवाल के साथ भीड़ की धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने निधि को घेर लिया था और उनके लिए अपनी कार में बैठना तक मुश्किल हो रहा था.
बुधवार को फ़िल्म के निर्माताओं ने द राजा साब फिल्म के एक गाने का लॉन्च इवेंट हैदराबाद में रखा.
इस इवेंट में फ़िल्म की एक्टर निधि अग्रवाल भी पहुंची लेकिन बाहर निकलते समय वह प्रशसंकों की बेक़ाबू भीड़ में फंस गई.
इस बीच गुरुवार को कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (केपीएचबी) पुलिस ने मामला के ख़ुद संज्ञान लेते हुए मुक़दमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो के सामने आने के बाद से इंटरनेट पर प्रशंसकों के ऐसे बर्ताव को लेकर लोग ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
कुछ का कहना है कि ये वाकया डरावना है, वहीं किसी ने ये भी कहा कि इस घटना के लिए फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम ज़िम्मेदार है.
हालांकि, अभी तक एक्टर या इवेंट के आयोजकों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
किस-किस पर केस?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुलिस ने ये बताया है कि मॉल मैनेजमेंट और इवेंट के ऑर्गनाइज़र्स पर केस दर्ज किया गया है (सांकेतिक तस्वीर)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निधि अग्रवाल के बॉडीगार्ड जैसे-तैसे उन्हें भीड़ की धक्का-मुक्की से निकालकर कार में बैठाते हैं.
लेकिन कार में बैठने के बाद भी निधि अग्रवाल सहमी दिखती हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने ये बताया है कि मॉल मैनेजमेंट और इवेंट के आयोजकों पर केस दर्ज किया गया है.
इन पर बिना पूर्व अनुमति के इवेंट करवाने का आरोप है.
कुकटपल्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “एक सेलेब्रिटी को बुलाया गया और ये इवेंट बिना मंज़ूरी के आयोजित किया गया. इसलिए केस दर्ज किया गया है.”
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित एक ख़बर के अनुसार, पुलिस ने ये भी कहा है कि इस इवेंट का आयोजन द राजा साब फ़िल्म के गाने के लॉन्च के लिए आयोजित किया गया था.
अख़बार के अनुसार इवेंट में उम्मीद से अधिक फ़ैन जमा हो गए थे, इसलिए सुरक्षा के इंतज़ाम भी काम नहीं आए.
वहीं, अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू को इंस्पेक्टर एस राजशेखर रेड्डी ने बताया कि आयोजकों ने इवेंट करवाने से पहले मंज़ूरी नहीं थी.
पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा इंतज़ामों में हुई चूक की भी जांच चल रही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, द राजा साब फ़िल्म में एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूज़र्स?
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ लिखा, “ये डराने वाला है”.
उन्होंने ये भी दावा किया कि ये वाकया हैदराबाद के लुलु मॉल में हुआ, जहां फ़िल्म के ‘सहाना-सहाना’ गाने का लॉन्च रखा गया था.
एक और यूज़र ने लिखा, “कोई, कोई भी इस तरह का बर्ताव डिज़र्व नहीं करता. वह (निधि अग्रवाल) एक पब्लिक फ़िगर हो सकती हैं, लेकिन उन्हें भी वह सम्मान दिया जाना चाहिए जिसकी वह हक़दार हैं. लोग क्यों उन्हें कैसे भी बस छूना चाहते हैं? भयावह.”
वहीं एक यूज़र लिखते हैं, “द राजा साब के सॉन्ग लॉन्च पर जिस तरह फ़ैन्स ने निधि अग्रवाल के साथ बर्ताव किया, वह अच्छा नहीं है.”
एक्स पर एक यूज़र ने लिखा, “फैन भीड़ बन गए और भीड़ ख़तरा बन गई. दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के कुछ प्रशंसकों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस हद तक जाते देखना, जहां स्थितियां कभी-कभी त्रासदी में भी बदल जाती हैं, दुखद है.
एक और यूज़र ने इस घटना के वीडियो पर कमेंट किया, “सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के इंतज़ाम कहीं बेहतर हो सकते थे. इसमें कोई शक नहीं कि आयोजकों से बड़ी चूक हुई. आयोजकों की कमज़ोर प्लानिंग और भीड़ में आत्म संयम की कमी, ज़िम्मेदारी इन दोनों की है. उम्मीद है कि आगे सख़्त प्रोटोकॉल लागू होंगे, क्योंकि सुरक्षा हर चीज़ से ऊपर है.”
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर साल 2020 की है जब मीडियाकर्मियों की भीड़ ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को घेर लिया था
निधि अग्रवाल ऐसी अकेली सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें भीड़ के इस रूप का सामना करना पड़ा.
इसी साल अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुंबई में दही हांडी के कार्यक्रम में अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. लेकिन जब जाह्नवी अपनी कार की ओर जाने लगीं तो लोगों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया, जिससे वह असहज दिखीं.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.
इसके बाद उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ था. पूछताछ के लिए जब रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ़्तर जा रही थीं, तब उन्हें भीड़ ने घेर लिया था. तब भीड़ से जूझते हुए रिया चक्रवर्ती की तस्वीर ने काफ़ी सवाल पैदा कर दिए थे.
पिछले साल अभिनेता अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फ़िल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भीड़ बेकाबू होने से भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और उनका बेटा घायल हुआ था. इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार किया गया और उन्हें एक रात के लिए जेल में भी रहना पड़ा था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.