• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अभिषेक पहले ही हो गए थे आउट… फिर अंपायर के एक फैसले ने पलटा मैच, उतरा प्रीति जिंटा का चेहरा – ipl 2025 abhishek sharma got a lifeline on yash thakur no ball umpire gave not out then preity zinta face turns off

Byadmin

Apr 13, 2025


हैदराबाद: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब की टीम पहले बैटिंग करने आई और बोर्ड पर उसने 245 रन टांग दिए। दिखने में ये टारगेट इतना बड़ा लग रहा था कि इसे चेज कर पाना नामुमकिन साबित हो रहा था। लेकिन अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक ने इस मैच को एकतरफा कर दिया। हालांकि अभिषेक का विकेट पंजाब की टीम को पहले ही मिल गया था लेकिन अंपायर के एक फैसले से सब पलट गया।

बच गए अभिषेक शर्मा

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि यश ठाकुर की एक गलती ने अभिषेक को जीवनदान दिया। 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, अभिषेक ने तूफानी शुरुआत की और अपना पहला आईपीएल शतक बनाया। उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया।

मैच में हैदराबाद को 246 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। पारी के तीसरे ओवर में यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। अभिषेक ने उनकी पहली तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद ठाकुर ने एक लेंथ बॉल डाली। अभिषेक शर्मा ने फिर से गेंद को स्टैंड में भेजने की कोशिश की। लेकिन इस बार वे गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए। डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शशांक सिंह ने कैच पकड़ लिया। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे। लेकिन तभी अंपायर ने उसे नो-बॉल करार दे दिया। इससे पंजाब किंग्स के जश्न में खलल पड़ गया।

फिर मारा एक और छक्का

अगली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने फ्री-हिट का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद सीधे स्टैंड में जा गिरी। नो-बॉल पर मिले जीवनदान के बाद अभिषेक शर्मा ने मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रन जोड़े। हेड 37 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

By admin