• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अभिषेक शर्मा की कहानी: ‘तू नहीं खेला लेकिन तेरा बेटा ज़रूर इंडिया खेलेगा

Byadmin

Sep 24, 2025


अभिषेक शर्मा अपने पिता राज कुमार शर्मा के साथ

इमेज स्रोत, RAJ KUMAR SHARMA

इमेज कैप्शन, अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी खेली

”मैं फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेला हूं. मैं अपनी मां से कहा करता था कि मेरे सभी साथी इंडिया खेल गए, लेकिन मैं नहीं खेल पाया, पता नहीं क्यों नहीं खेल पाया, शायद भगवान की मर्ज़ी है. और मेरी मां जवाब में कहा करती थी कि बेटा कोई बात नहीं, तू नहीं खेला, लेकिन तेरा बेटा ज़रूर इंडिया खेलेगा.”

राज कुमार शर्मा उन दिनों का ज़िक्र करते हुए भावुक हो जाते हैं. और हो भी क्यों ना. उनकी मां जो कहा करती थीं, वो अब हक़ीक़त में बदल चुका है.

वो आगे कहते हैं, ”ये बहुत अच्छा वक़्त है, मेरे लिए गर्व का क्षण है. हर मां-बाप की इच्छा होती है कि बेटा हो या बेटी, वो अपने पैरों पर खड़े हों और जिस भी फील्ड में जाएं, उसमें अच्छा करें.”

“हमारे बेटे ने कई साल पहले बल्ला उठाया था, संघर्ष किया, ख़ूब मेहनत की. आज वो ना सिर्फ़ इंडिया के लिए खेल रहा है, बल्कि मैच भी जिता रहा है. ये देखकर दिल खुश हो जाता है.”

By admin