• Tue. Dec 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमर उजाला संवाद हरियाणा:अगम खरे, पुलकित सम्राट, दिनेश विजान और सिमर भाटिया साझा करेंगे विचार, आयोजन 17 को – Amar Ujala Haryana Dialogue: Agam Khare, Pulkit Samrat, Dinesh Vijan, And Simar Bhatia Will Share Their Views

Byadmin

Dec 15, 2025


हरियाणा में 17 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे अमर उजाला संवाद में देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां, नीति-निर्माता, उद्यमी और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। बायोसाइंस और कृषि प्रौद्योगिको क्षेत्र से एब्सोल्यूट के  संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अगम खरे, सिनेमा जगत से अभिनेता पुलकित सम्राट, अभिनेत्री सिमर भाटिया और चर्चित फिल्म निर्माता दिनेश विजान संवाद के मंच पर अपने अनुभव, विचार और दृष्टिकोण साझा करेंगे। 

यह कार्यक्रम नवाचार, रचनात्मकता और बदलते सामाजिक परिदृश्य पर सार्थक विमर्श का मंच बनेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी शामिल होंगे। 17 दिसंबर को गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में यह आयोजन होगा। 

अगम खरे, संस्थापक, एब्सोल्यूट

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम करने का अनुभव रखने वाले अगम खरे ने वर्ष 2015 में एब्सोल्यूट की स्थापना की। यह कंपनी बायोसाइंस और कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार पर काम कर रही है। अगम ने भारत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नवाचार और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी के साथ भी साझेदारी की है। संवाद में वह जैव-विज्ञान व कृषि नवाचार पर अपने विचार साझा करेंगे।

पुलकित सम्राट, अभिनेता

टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले पुलकित सम्राट को फिल्म फुकरे के ‘हनी’ और सनम रे के आकाश किरदार से खास पहचान मिली। अब तक वह जय हो, ओ तेरी, बैंगिस्तान, पागलपंती और तैश सहित एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पुलकित इन दिनों फिल्म राहु केतु को लेकर चर्चा में हैं। संवाद में वह फिल्म जगत पर अपने विचार साझा करेंगे।

विनेश विज्ञान, फिल्म निर्माता

लव आजकल, बदलापुर, हिंदी मीडियम, छाया, स्त्री और स्त्री-2 जैसी 30 से अधिक फिल्मों के निर्माता दिनेश विजान अपने अनूठे कहानी कहने के अंदाज और हॉरर-कॉमिडी जॉनर के लिए जाने जाते हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों इक्कीस और महावतार को लेकर चर्चा में हैं। शॉर्ट वीडियो और स्मार्टफोन को सिनेमा के लिए चुनौती मानने वाले विजान हरियाणा संवाद में फिल्म निर्माण और सिनेमा के भविष्य पर अपनी बात रखेंगे।

सिमर भाटिया, अभिनेत्री

फिल्म निर्माता अलका भाटिया और उनके पूर्व पति वैभव कपूर की बेटी सिमर भारिया अब तक लाइमलाइट से दूर रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म इक्कीस है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दो स्टार किड्स के डेब्यू को लेकर वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। संवाद में सिमर फिल्मी दुनिया, अपने अनुभव और इंडस्ट्री के बदलते परिदृष्य पर खुलकर बातचीत करेंगी।

सही जवाब दिला सकता है हरियाणा संवाद का पास

अमर उजाला संवाद-हरियाणा का पास पाने का आपके पास सुनहरा मौका है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सही जवाब देना होगा। सही जवाब देने बाले 20 भाग्यशाली पाठकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नि शुल्क पास प्रदान किए जाएंगे। 


By admin