• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमिताभ बच्चन के कम बोलने, राजनीति और पैपराज़ी से जुड़े सवालों पर बोलीं जया बच्चन

Byadmin

Dec 2, 2025


जया बच्चन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जया बच्चन ने मोजो स्टोरी के ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की है

राज्यसभा सांसद और फ़िल्म एक्टर जया बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी नातिन नव्या की शादी से लेकर, पैपराज़ी और एक्टर और अपने पति अमिताभ बच्चन पर बात की है.

जया बच्चन ने रविवार को मोजो स्टोरी के ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम में जया बच्चन ने पत्रकार बरखा दत्ता के साथ कई मुद्दों पर बात की.

13 साल की उम्र में अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत करने पर जया बच्चन ने कहा कि उनको जितना याद है उनके लिए यह सब एक खेल की तरह था, उनको ख़ूब लाड-प्यार दिया जाता था.

उन्होंने बताया, “मैं थोड़ी बिगड़ैल बच्चे जैसी थी.” बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि उन्होंने सबसे बड़ी शरारती हरकत क्या की थी.

इस सवाल पर जया ने कहा कि “आप हर समय देखते तो रहती हैं.”

By admin