कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेता अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राहुल गांधी के अपमान के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। जयराम रमेश ने बताया कि मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ दिल्ली और कर्नाटक में केस दर्ज हुए हैं जिसमें इस्तांबुल में कांग्रेस कार्यालय होने की झूठी जानकारी फैलाने का आरोप है।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी के कथित अपमान के खिलाफ भाजपा नेता अमित मालवीय और वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मालवीय और गोस्वामी के खिलाफ दिल्ली और कर्नाटक समेत विभिन्न स्थानों पर केस दर्ज किए गए हैं।
कर्नाटक की पुलिस ने भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ इस्तांबुल में कांग्रेस कार्यालय होने की झूठी जानकारी प्रसारित करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जयराम रमेश ने दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट जारी करने के खिलाफ भाजपा नेता अमित मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बेंगलुरु में भी शिकायत दर्ज
- बेंगलुरु में मंगलवार को हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में भारतीय युवा कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख श्रीकांत स्वरूप बीएन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (जानबूझकर दंगा भड़काने का इरादा) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
- श्रीकांत स्वरूप ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने ‘झूठे दावे को दुर्भावनापूर्ण तरीके से फैलाया’ कि तुर्किये के इस्तांबुल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) का कार्यालय है। स्वरूप ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, सीबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस शिकायत को आपात स्थिति के रूप में लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम की तरह मुर्शिदाबाद में भी चुन-चुनकर हुआ हिंदुओं पर हमला’, भाजपा ने कांग्रेस के साथ TMC को भी लपेटा
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप