• Thu. Dec 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमित शाह और राहुल गांधी एसआईआर पर हुई बहस के दौरान आए आमने-सामने

Byadmin

Dec 10, 2025


अमित शाह और राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अमित शाह के बोलते समय राहुल गांधी ने खड़े होकर उनसे सवाल किए जिसके बाद अमित शाह ने कहा कि वो ख़ुद तय करेंगे उन्हें क्या बोलना है

लोकसभा में चुनाव सुधार के मुद्दे पर बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया. मंगलवार को इस चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बात रखी थी और उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ बताया था, जिसका जवाब अब अमित शाह ने दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में चर्चा के दौरान जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनाव सुधार की जगह एसआईआर प्रक्रिया पर ही चर्चा की है.

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने “झूठ फैलाया है और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है.”

अमित शाह के भाषण के दौरान कांग्रेस के सांसदों ने सदन का बायकॉट किया. संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने अमित शाह के भाषण को डिफ़ेंसिव बताया.

राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा, “गृह मंत्री का जवाब पूरी तरह से डिफ़ेंसिव था. हमने जो पॉइंट्स रखे हैं, उनका जवाब नहीं दिया. एक उदाहरण लेकर बोल रहे हैं. यह पूरी तरह से डिफ़ेंसिव रिस्पॉन्स था.”

By admin