• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली गृह मंत्री को बर्ख़ास्त करें पीएम मोदी

Byadmin

Dec 19, 2024


संसद परिसर में बीआर आंबडेकर की तस्वीर के साथ अमित शाह के बयान का विरोध करते हुए विपक्षी दलों के नेता

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संसद परिसर में डॉक्टर बीआर आंबडेकर की तस्वीर के साथ अमित शाह के बयान का विरोध किया

राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉक्टर बीआर आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अभी तक नहीं थमा है.

एक ओर कांग्रेस ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफ़ी मांगें और इस्तीफ़ा दें. वहीं, अमित शाह ने जवाब में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया.

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बाद स्थगित की गई तो वहीं दिल्ली में कई जगहों पर विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किए.

दरअसल, अमित शाह अपने भाषण के दौरान डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे और उन्होंने कहा कि ‘आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है.’

By admin