• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमित शाह पर कनाडा के मंत्री के दावे पर अमेरिका का आया बयान, अजित डोभाल की बातचीत पर भी बोला व्हाइट हाउस

Byadmin

Nov 1, 2024


अमित शाह और अजित डोभाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमित शाह और अजित डोभाल

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि कनाडा सरकार ने भारत पर जो आरोप लगाए हैं वो ‘चिंताजनक’ हैं.

मिलर ने मंत्रालय की दैनिक प्रेस ब्रीफ़िंग में पत्रकारों से कहा है कि अमेरिका इस मुद्दे पर कनाडा सरकार के साथ परामर्श जारी रखेगा.

मंगलवार को कनाडा में नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की सुनवाई चल रही थी. इस सुनवाई में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने माना था कि उन्होंने अमेरिकी अख़बार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को भारत के गृह मंत्री अमित शाह का नाम लीक किया था.

डेविड मॉरिसन ने देश की नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी को बताया था कि भारत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कनाडाई नागरिकों को धमकी देने या उनकी हत्या के अभियान को मंज़ूरी दी थी.

By admin