राहुल गांधी ने किया है अपमान
मंगलवार को अमित शाह ने घाटकोपर और बोरिवली में चुनावी सभा की। बोरिवली की सभा में बीजेपी के उम्मीदवार संजय उपाध्याय, योगेश सागर, अतुल भातखलकर, मनीषा चौधरी, विनोद शेलार और शिंदे सेना के प्रकाश सुर्वे मंच पर उपस्थित थे। इस मौके पर शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने संविधान के साथ जालसाजी कर बाबा साहेब का अपमान किया है। महाराष्ट्र के लोग आरक्षण का विरोधी करने वाली कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। एवीए और राहुल बाबा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन 23 नवंबर को महायुति की सरकार ही बनने वाली है। मोदी जी का वादा पत्थर की लकीर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए। बीजेपी ने जो भी वादे किए, उसे पूरे किए हैं। हमने 370 हटाया और भारत को जोड़ा है। आगे भी देश को जोड़े रखने का काम करेंगे।
MVA नहीं पूरे कर पाएगी वादे
गृहमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैंने बीजेपी का संकल्प पत्र जनता के सामने रखा था। उसी दिन मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जनता के सामने रखा। उसके कुछ दिन पहले ही खरगे ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नसीहत दी कि वादे ऐसे करिए जो पूरे हो पाएं, क्योंकि महाराष्ट्र में अघाड़ी ने जो वादे किए हैं, वो भी पूरे नहीं करेगी। शाह ने रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाते हुए कहा कि 2019 में हमने वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार आई, तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।
महाराष्ट्र निवेश में नंबर एक है
अमित शाह ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी और सीएए कानून भी बन गया। दशकों बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिली। साफ है कि हमारी सरकार जो वादे करती है उसे वह पूरा करती है। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र का विकास राहुल गांधी, शरद पवार या उद्धव ठाकरे नहीं कर सकते। आने वाले यह 5 साल महायुति को दीजिए, फिर देखिएगा राज्य में सब सुरक्षित रहेंगे। महाविकास अघाड़ी ने ‘लाडली बहन’ योजना का विरोध किया। ये लोग झूठे सरदार हैं। असल में महाराष्ट्र का विकास नरेंद्र मोदी काल में हुआ। आज विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर 1 है।