• Mon. Nov 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेज़न के कैसे धीरे-धीरे मर रहा है, और क्यों दुनिया को इसकी चिंता करनी चाहिए

Byadmin

Nov 10, 2025


अमेज़न

इमेज स्रोत, BBC/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट का मैप, जिसमें घने जंगल दिखाए गए हैं

इस साल का संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप30) ब्राज़ील के उत्तरी शहर बेलेम में हो रहा है. इसे अक्सर दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन अमेज़न का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

यह एक प्रतीकात्मक स्थान है. दुनिया भर के देश पेरिस में हुए जलवायु सम्मेलन के दस साल बाद बेलेम में जमा हो रहे हैं. पेरिस में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था जिसका मकसद धरती को गर्म करने वाली गैसों के उत्सर्जन को सुरक्षित सीमा तक रोकना था.

लेकिन अब तक ये प्रयास सफल नहीं हुए हैं, क्योंकि उत्सर्जन लगातार बढ़ रहा है.

यही वजह है कि पर्यावरण से भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाले अमेज़न के जंगल, इस स्थिति को सुधारने के उपायों में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin