• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेज़न के जंगलों में दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग, अब भी तन्हा कैसे रह रहे हैं ये लोग

Byadmin

Oct 28, 2025


अमेज़न

इमेज स्रोत, Fenamad

इमेज कैप्शन, पेरू में अमेज़न के जंगल में घुमक्कड़ जनजातियों के सामने कई तरह के ख़तरे हैं और क़रीब के गांव वाले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं

    • Author, स्टेफ़नी हेगार्टी
    • पदनाम, वैश्विक जनसंख्या संवाददाता

टोमास एनेज़ डॉस सैंटोस पेरू में अमेज़न के जंगल में एक छोटी सी खुली जगह पर काम कर रहे थे. तभी उन्होंने किसी के क़दमों की आहट सुनी.

उन्हें एहसास हुआ कि वो चारों ओर से घिर चुके हैं, और वो स्तब्ध रह गए.

टोमास बताते हैं, “एक शख़्स तीर से निशाना साधकर खड़ा था. उसने मुझे किसी तरह देख लिया था कि मैं यहां पर हूं. फिर मैं भागने लगा.”

टोमास उस वक़्त माश्को पिरो जनजाति के सामने आ गए थे.



By admin