• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकाः एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर क्यों साधा निशाना?

Byadmin

Feb 21, 2025


एलन मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिलेई ने एलन मस्क को एक ‘आरा मशीन’ तोहफ़े में दी.

अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल
एक्शन कॉन्फ़्रेंस के मंच पर डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशिएंसी से जुड़ी कई जानकारी दी और देश के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी आरोप लगाए हैं.

अमेरिका में मस्क इस विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.
उनके इस विभाग का मक़सद सरकारी विभागों के ख़र्च को कम करना है.

मस्क के साथ मंच पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
जेवियर मिलेई भी मौजूद थे. उन्होंने मस्क को तोहफ़े में ‘एक आरा मशीन’
दी.

मस्क अमेरिका में सरकारी ख़र्च को कम करने के
प्रयासों में जुटे हैं. राष्ट्रपति मिलेई ने यही दिखाने के मक़सद से मस्क को ‘आरा
मशीन’ तोहफ़े में दी.

मस्क ने अपनी बातचीत के दौरान कई विषयों पर बात की.

मस्क से पूछा गया कि
क्या उनको लगता है कि अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अंतरिक्ष यात्रियों
को जानबूझकर अंतरिक्ष में छोड़ दिया, ताकि यात्रियों को पृथ्वी पर वापस
लाने में उनको मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मदद न लेनी पड़े.

इसके जवाब में मस्क ने कहा, “हां, बिल्कुल.” मस्क ने कहा, “हम निश्चित तौर पर उनको
जल्दी से वापस ला सकते थे, मगर वो ऐसे किसी भी व्यक्ति का साथ नहीं चाहते हैं, जो
राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करता है.”

दरअसल, पिछले साल जून महीने से दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष
स्टेशन पर फंसे हुए हैं, क्योंकि उनके बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में दिक्कत आ
गई है.

By admin