इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल
एक्शन कॉन्फ़्रेंस के मंच पर डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशिएंसी से जुड़ी कई जानकारी दी और देश के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी आरोप लगाए हैं.
अमेरिका में मस्क इस विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.
उनके इस विभाग का मक़सद सरकारी विभागों के ख़र्च को कम करना है.
मस्क के साथ मंच पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
जेवियर मिलेई भी मौजूद थे. उन्होंने मस्क को तोहफ़े में ‘एक आरा मशीन’
दी.
मस्क अमेरिका में सरकारी ख़र्च को कम करने के
प्रयासों में जुटे हैं. राष्ट्रपति मिलेई ने यही दिखाने के मक़सद से मस्क को ‘आरा
मशीन’ तोहफ़े में दी.
मस्क ने अपनी बातचीत के दौरान कई विषयों पर बात की.
मस्क से पूछा गया कि
क्या उनको लगता है कि अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अंतरिक्ष यात्रियों
को जानबूझकर अंतरिक्ष में छोड़ दिया, ताकि यात्रियों को पृथ्वी पर वापस
लाने में उनको मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मदद न लेनी पड़े.
इसके जवाब में मस्क ने कहा, “हां, बिल्कुल.” मस्क ने कहा, “हम निश्चित तौर पर उनको
जल्दी से वापस ला सकते थे, मगर वो ऐसे किसी भी व्यक्ति का साथ नहीं चाहते हैं, जो
राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करता है.”
दरअसल, पिछले साल जून महीने से दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष
स्टेशन पर फंसे हुए हैं, क्योंकि उनके बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में दिक्कत आ
गई है.