• Tue. Oct 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका और जापान ने ट्रेड और रेयर अर्थ डील पर किए हस्ताक्षर, ट्रंप ने क्या कहा?

Byadmin

Oct 28, 2025


प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Pakistan PM House

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ 29 अक्तूबर, 2025 तक रियाद में रहेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफ़आईआई) के नौवें सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब पहुंचे हैं.

रियाद के किंग ख़ालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम शहबाज़ शरीफ़ और प्रतिनिधिमंडल का स्वागत उप-गवर्नर प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन अब्दुलअज़ीज़, पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ़ बिन सईद अल-मलिकी और सऊदी अरब में पाकिस्तान के राजदूत अहमद फ़ारूक़ ने किया.

शहबाज़ शरीफ़ के ऑफ़िस की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, शहबाज़ शरीफ़ के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रियाद पहुंचा है, जिसमें पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार भी शामिल हैं.

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ रियाद में फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां वह दुनियाभर के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

प्रधानमंत्री आवास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और व्यापार, निवेश, ऊर्जा और ज़रूरी संसाधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों देशों में से किसी एक के ख़िलाफ़ कोई हमला होता है तो इसे दोनों के ख़िलाफ़ हमला माना जाएगा.

By admin