• Tue. Nov 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका-कनाडा सीमा पर तीन साल पहले हुई गुजराती परिवार की मौत के केस में स्मगलरों पर चला केस, क्या है पूरा मामला?

Byadmin

Nov 19, 2024


 वैशालीबेन पटेल और उनके पति जगदीश

इमेज स्रोत, BBC Gujarati

इमेज कैप्शन, तीन साल पहले गुजरात के वैशालीबेन पटेल और उनके पति जगदीश अपने दो बच्चों के साथ अवैध तरीके से कनाडा-अमेरिका सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे.

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान कनाडा में ठंड से भारत के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के क़रीब तीन साल बाद अमेरिका के मिनेसोटा में दो लोगों पर मुक़दमा शुरू हो रहा है.

इन दोनों लोगों पर उन्हें अवैध तरीके से सीमा पार कराने में मदद करने का आरोप है.

जनवरी 2022 में सर्दी के मौसम की उस सुबह, भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान के बाद, अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका-कनाडा सीमा के पास एक वैन चला रहे शख़्स को प्रवासियों की तस्करी करने के संदेह में गिरफ़्तार किया था.

उस वक़्त ड्राइवर के साथ-साथ सीमा रक्षकों ने सात भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया उनमें से एक के पास पीठ पर लादने वाला बैग था, लेकिन उसमें कोई बच्चा नहीं था.

By admin