• Tue. Oct 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका का ऐसा राज्य जो चाहता है कि उसके यहां दूसरे देश से आकर लोग करें कमाई

Byadmin

Oct 29, 2024


एडगर वेगा गार्सिया और मिंडा मछली के प्रोसेसिंग प्लांट में काम करते हुए

इमेज स्रोत, Jorge Luis Pérez Valery

इमेज कैप्शन, एडगर वेगा गार्सिया (बाएं) का कहना है कि वे कई महीनों में इतना कमा लेते हैं कि मेक्सिको में एक साल तक आराम से रह सकते हैं

अमेरिका के चुनाव में अप्रवासन (इमिग्रेशन) एक बड़ा मुद्दा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप, दोनों ही मेक्सिको की सीमा पार करने वाले लोगों की संख्या पर नकेल कसने की बात कर रहे हैं.

लेकिन एक रिपब्लिकन राज्य अधिक से अधिक प्रवासियों को लुभाने की कोशिश में है.

अलास्का की खाड़ी में कॉपर नदी के डेल्टा के पास एक मछली पकड़ने वाला छोटा शहर बसा हुआ है. यहां काम करने वाले लोगों की थाली में आपको टैकोस और टॉर्टिल जैसे मेक्सिकन खाने मिलेंगे. अलास्का में मछली प्रोसेसिंग वाली फैक्ट्रियों में काम करने के लिए दूर दूर से प्रवासी आते हैं. यहां वे अपने घर की अपेक्षा ज़्यादा पैसे कमा पाते हैं.

मेक्सिको के एजगर वेगा गार्सिया बताते हैं कि उन्होंने यहां 4 महीने काम करके 27 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 22 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ये कमाई ओईसीडी के अनुसार मेक्सिको में प्रति वर्ष औसत घरेलू आय 16,269 अमेरिकी डॉलर यानी 13 लाख रुपये से ज्यादा है.

By admin