• Sun. Aug 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका का ट्रेड वॉर सोलापुर के 2 हज़ार करोड़ रुपये के उद्योग पर ऐसे डाल रहा असर – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Aug 30, 2025


ट्रंप टैरिफ़
इमेज कैप्शन, सोलापुर के तौलिया उद्योग पर ट्रंप के टैरिफ़ का असर दिखने लगा है

सोलापुर की सभी कपड़ा मिलें बंद हो चुकी हैं. अब यहां केवल बड़े पैमाने पर तौलिए और चादरें तैयार की जाती हैं.

अमेरिका के लगाए गए 50% टैरिफ़ की वजह से इस उद्योग में काम करने वाले कम से कम पाँच हज़ार मज़दूरों पर एक-दो महीने में बेरोज़गारी का ख़तरा आ सकता है.

मज़दूर नेता और सीपीआई(एम) के पूर्व विधायक नरसय्या आडम मास्तर ने बीबीसी मराठी से बातचीत में ऐसा दावा किया है.

सोलापुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के मुताबिक़ सोलापुर के कपड़ा उद्योग में लगभग 40 हज़ार मज़दूर काम करते हैं, जिनमें से 40% से ज़्यादा महिलाएं हैं.

By admin