• Sun. Jan 25th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका का बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी के क़रीब जाना भारत के लिए कैसा है?

Byadmin

Jan 24, 2026


ट्रंप और शफ़ीक़ुर रहमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफ़ीक़ुर रहमान

अमेरिका बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी पार्टी के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने पर ज़ोर दे रहा है. उसे उम्मीद है कि फ़रवरी महीने में हो रहे आम चुनावों में जमात सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है.

ख़ास बात यह है कि जमात को एक कट्टरपंथी संगठन और पाकिस्तान के क़रीबी के तौर पर देखा जाता है.

अंग्रेज़ी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी प्रशासन का अनुमान है कि बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी ‘जमात’ अगले महीने होने वाले चुनावों में अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, इसलिए अमेरिका उससे बातचीत को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है.

जमात-ए-इस्लामी संगठन’ पर बांग्लादेश में कई बार प्रतिबंध लगाया गया है. सबसे हाल के समय में शेख़ हसीना के शासनकाल में इस संगठन को प्रतिबंधित किया गया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin