• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका का वो वकील जो मादुरो के साथ खड़ा है और जिसने असांज की रिहाई में निभाई थी अहम भूमिका

Byadmin

Jan 14, 2026


बैरी पोलैक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैरी पोलैक को अमेरिका के सबसे प्रमुख ट्रायल वकीलों में से एक माना जाता है और उन्होंने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के मुक़दमे जैसे महत्वपूर्ण मामलों में जीत हासिल की है.

    • Author, अलेजांद्रा मार्टिंस
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ मुंडो

जब निकोलस मादुरो पांच जनवरी को न्यूयॉर्क की अदालत में पेश हुए, तो वह अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे जिन्होंने मीडिया का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया.

उनके बगल में एक और व्यक्ति था जो उनके पक्ष में कोर्ट के सामने दलील रखने वाला था, एक अमेरिकी वकील जो इस तरह के बड़े और जटिल मुक़दमों को जीतने के लिए जाना जाता है.

बैरी पोलैक मादुरो के निजी वकील हैं. इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ ‘बड़े पैमाने पर’ हमला किया था, जिसमें देश के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया था.

मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क ले जाया गया था, जहाँ उन पर नार्को-टेररिज़्म की साज़िश के आरोप लगाए गए हैं.

By admin