• Sun. Aug 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका की पाकिस्तान से नज़दीकी पर जयशंकर ने याद दिलाया इतिहास, डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर भी बोले

Byadmin

Aug 23, 2025


एस जयशंकर

इमेज स्रोत, Roy Rochlin/Getty Images for Newsweek

इमेज कैप्शन, एस जयशंकर ने अमेरिका और पाकिस्तान की बढ़ती नज़दीकियों के बारे में बात करते हुए ओसामा बिन लादेन के ख़िलाफ़ चलाए अमेरिकी सैन्य अभियान का ज़िक्र किया

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका की बढ़ती नज़दीकियों और दूसरी तरफ़ भारत के अमेरिका से संबंधों में उतार-चढ़ाव को लेकर बात की है. उन्होंने भारत पर अमेरिका के लगाए टैरिफ़ और रूस से भारत के तेल खरीदने को लेकर भी टिप्पणी की है.

दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों की बात करते हुए कहा कि “इन दोनों का एक लंबा इतिहास रहा है और उस इतिहास की अनदेखी करने का भी एक इतिहास रहा है.”

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों का संघर्ष उनकी मध्यस्थता से रुका था.

जयशंकर ने अमेरिका और भारत के रिश्तों से जुड़े मुद्दों पर बात तो की ही, साथ ही दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों पर भी अपनी राय रखी. साथ ही भारत के रूस से तेल खरीदने के फ़ैसले का बचाव किया.

By admin