• Thu. May 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?

Byadmin

May 15, 2025


अमेरिका-सऊदी अरब डील

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सऊदी-यूएस इनवेस्टमेंट फ़ोरम कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

अमेरिका और सऊदी अरब ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक अरबों डॉलर के आर्थिक और सैन्य सहयोग पैकेज पर हस्ताक्षर किए.

व्हाइट हाउस के अनुसार, 600 अरब डॉलर से अधिक के इस पैकेज में ‘इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा’ शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान रियाद में इस पैकेज की घोषणा हुई. इसमें रक्षा, ऊर्जा, इन्फ़्रास्ट्रक्चर और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं, जिनका प्रभाव व्यापर से परे है.

इसमें से 142 अरब डॉलर का सौदा सऊदी अरब को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए किया है. वहीं इसके साथ ही सऊदी अरब अमेरिका में डेटा सेंटर, विमानन, स्वास्थ्य सेवा और खनिजों में कई अरब डॉलर का निवेश करेगा.

By admin