• Fri. Oct 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के लोगों का कितना प्रभाव है?- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Oct 25, 2024


पद्मा लक्ष्मी
इमेज कैप्शन, लेखिका, टीवी प्रोड्यूसर और मॉडल पद्मा लक्ष्मी के मुताबिक़ राष्ट्रपति पद की ये दौड़ नस्ल, मूल और जेंडर की तो है पर बात उससे भी आगे बढ़ गई है

“जब मैं 16 साल की उम्र में अकेली अमेरिका आई तो जेब में पैसे नहीं थे और अब मैं अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हूँ.”

जब भारत में केरल की प्रमिला जायपाल ने अमेरिका के फ़िलाडेल्फिया में भारतीय अमेरिकी के बीच ये कहा, तो तालियों की गड़गड़ाहट में उनकी बाक़ी बात डूब गई.

प्रमिला कह रही थीं, “मैं पहली हूँ पर आख़िरी नहीं.”

नवंबर 2016 में जब प्रमिला जायपाल हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में चुनी गईं, तभी कमला हैरिस ने भी अमेरिकी सीनेट में अपनी जगह बनाई. यानी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स और सीनेट से बने अमेरिकी कांग्रेस में चुनी जाने वालीं भारतीय मूल की महिलाएं.

By admin