• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका के साथ संबंध कितने टिक पाएंगे, पाकिस्तान का मीडिया दे रहा यह चेतावनी

Byadmin

Aug 21, 2025


पाकिस्तानी सेना प्रमुख हाल ही में दो बार अमेरिका के दौर पर जा चुके हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना प्रमुख हाल ही में दो बार अमेरिका के दौर पर जा चुके हैं

भारत और अमेरिका के संबंधों में जिस समय काफ़ी उतार-चढ़ाव नज़र आ रहे हैं, उसी समय अमेरिका, पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चले आ रहे कूटनीतिक ठहराव के बाद सहयोग के रास्ते खोलता दिखाई दे रहा है.

हालिया महीनों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफ़ी सुधार हुआ है और यह आतंकवाद के ख़िलाफ़ सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक साझेदारी और उच्च-स्तरीय कूटनीतिक दौरों के ज़रिए साफ़ नज़र आता है.

ऐतिहासिक रूप से शीत युद्ध और अफ़ग़ानिस्तान में शुरुआती सालों के सुरक्षा सहयोग के दौरान अमेरिका-पाकिस्तान के बीच क़रीबी साझेदारी शुरू हुई, लेकिन समय के साथ इनमें गिरावट आई और समय-समय पर कूटनीतिक तनाव पैदा होता रहा.

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में इन रिश्तों में नए सिरे से संतुलन बनाने की झलक दिखाई दी है.

By admin