• Mon. Mar 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका के हवाई हमलों पर हूती विद्रोहियों ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

Byadmin

Mar 17, 2025


युद्धपोत से निशाना लगाकर मिसाइल दाग़ी गई है

इमेज स्रोत, US Central Command/via REUTERS

इमेज कैप्शन, युद्धपोत से निशाना लगाकर मिसाइल दाग़ी गई है

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमलों पर हूती विद्रोहियों ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वो अमेरिका के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई करेंगे.

शनिवार को अमेरिका की तरफ से किए गए हवाई हमलों में यमन में 30 लोगों की मौत हुई है.

हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अल-बुख़ायती ने बीबीसी से कहा, “जब भी मुमकिन होगा, अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया जाएगा.”

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर “निर्णायक और शक्तिशाली” हवाई हमले शुरू किए हैं.

By admin