• Thu. May 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका: कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कई फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

Byadmin

May 8, 2025


कोलंबिया यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोलंबिया यूनिवर्सिटी की बटलर लाइब्रेरी से फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला गया

न्यूयॉर्क पुलिस ने दर्जनों फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है, जिन्होंने बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी की मेन लाइब्रेरी के एक हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्लेयर शिपमैन के एक बयान के अनुसार, बुधवार को प्रदर्शनकारी जबरन बटलर लाइब्रेरी में घुस गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान यूनिवर्सिटी के दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए.

शिपमैन ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस से सहायता मांगी थी. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस की ओर से कहा गया कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अनुरोध पर न्यूयॉर्क पुलिस ने कैंपस की स्थिति पर कार्रवाई की, जहां कई लोगों ने एक लाइब्रेरी पर कब्ज़ा कर लिया था.

कैंपस के एक न्यूज़पेपर ‘कोलंबिया स्पेक्टेटर’ के मुताबिक़ पुलिस ने 70 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया. वहीं क्लेयर शिपमैन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में से ज़्यादातर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं थे.

By admin