• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका को पानी देने के लिए क्यों मजबूर है मेक्सिको – दुनिया जहान

Byadmin

Oct 12, 2025


अमेरिका और मेक्सिको के बीच जल संधि
इमेज कैप्शन, अमेरिका और मेक्सिको के बीच बहने वालीं दो नदियां दोनों देशों के बीच एक हज़ार मील से लंबी सीमा भी कायम करती हैं

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार जल सुरक्षा का मुद्दा विश्व में शांति के रास्ते में एक बड़ी अड़चन रहा है.

दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी साझा जल सीमाओं के निकट रहती है. मगर पानी के न्याय संगत इस्तेमाल को लेकर केवल चंद देशों के बीच ही जल संधि हुई है.

अमेरिका और मेक्सिको उन गिने-चुने देशों में आते हैं, जिनके बीच जल संधि हो चुकी है. यह दुनिया की सबसे पुरानी जल संधि है.

अमेरिका और मेक्सिको के बीच बहने वाली रियो ग्रांदे और कोलोराडो नदी दोनों देशों के बीच एक हज़ार मील से लंबी सीमा भी कायम करती हैं. हालांकि, पानी की किल्लत के चलते अमेरिका और मेक्सिको के बीच हुई जल संधि में अब समस्या नज़र आ रही है.



By admin