• Mon. Jan 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका क्यों रोक रहा है 9/11 हमले के मास्टरमाइंड को अपना अपराध स्वीकार करने से?

Byadmin

Jan 12, 2025


9/11 चरमपंथी हमले के मास्टरमाइंड अभियुक्त मोहम्मद ख़ालिद शेख़

इमेज स्रोत, Khalid Sheikh Mohammed’s legal team

इमेज कैप्शन, मोहम्मद ख़ालिद शेख़ ग्वांतानामो में रखे गए अंतिम क़ैदी हैं. ये उनकी हाल के दिनों की तस्वीर है.

अमेरिका पर हुए 9/11 चरमपंथी हमले का मास्टरमाइंड अभियुक्त अपना अपराध स्वीकार नहीं कर पाया, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने दोष स्वीकार करने को लेकर पिछले साल हुए समझौते पर आगे बढ़ने से रोक लगाने की अपील कर दी.

ख़ालिद शेख़ मोहम्मद जिन्हें केएसएम के नाम से भी जाना जाता है, शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी क्यूबा में स्थित अमेरिका के नेवी बेस ग्वांतानामो बे की वॉर कोर्ट में पेश होने वाले थे, जहां वह लगभग दो दशकों से एक मिलिट्री जेल में बंद हैं.

मोहम्मद ख़ालिद, ग्वांतानामो बे में रखे गए सबसे कुख्यात और यहां के सबसे अंतिम क़ैदी हैं.

लेकिन अमेरिका की संघीय अपील अदालत ने बीते गुरुवार की शाम मोहम्मद के साथ दो और क़ैदियों के लिए दोष स्वीकार याचिका समझौते पर निर्धारित कार्यवाही को रोक दिया.

By admin