• Sun. Jan 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका, चीन और भारत की ग्रोथ स्टोरी और यहां निवेश के टिप्स पर क्या बोले रुचिर शर्मा?

Byadmin

Jan 25, 2025


वीडियो कैप्शन, अमेरिका,भारत, चीन के विकास और निवेश पर क्या बोले रुचिर शर्मा?

अमेरिका, भारत और चीन की ग्रोथ स्टोरी और यहां निवेश के टिप्स पर क्या बोले रुचिर शर्मा?

जाने-माने लेखक, स्तंभकार और ग्लोबल इनवेस्टर रुचिर शर्मा का अनुमान है कि इस साल अमेरिका का दबदबा कुछ कम होगा और साथ ही डॉलर भी कुछ नीचे आएगा.

उनका कहना है कि भारत में निवेश करने में लोग अब भी डरते हैं.

रुचिर का कहना है कि अगर भारत को भी चीन के जैसी ग्रोथ चाहिए तो कुछ आमूलचूल बदलाव करने होंगे. उनके मुताबिक आर्थिक जगत की बात करें तो दुनिया में नए सितारे उभरेंगे.

वो भारत के बारे में कुछ सलाह भी देते हैं, ये भी कहते हैं कि बजट का कोई ख़ास मतलब नहीं रह गया है.

रुचिर शर्मा ने बीबीसी के संपादकों और पत्रकारों से की ख़ास बात

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



By admin