• Sun. Oct 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका: ट्रंप के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन, लोकतंत्र और संविधान की उठ रही बात

Byadmin

Oct 19, 2025


अमेरिका में ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, FREDERIC J. BROWN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका में ट्रंप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों में उनके पुतले का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में अमेरिका के कई शहरों में हज़ारों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे हैं. ये प्रदर्शन राजधानी वॉशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, शिकागो, मियामी और लॉस एंजेलिस जैसे शहरों में हो रहे हैं.

न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर शनिवार सुबह जब रैली शुरू हुई, इसके कुछ ही देर बाद हज़ारों लोग इसमें शामिल हुए.

सड़कें और सबवे लोगों से भरे हुए थे, जिनके हाथों में तख्तियां थीं. इन तख्तियों पर लिखा था, “डेमोक्रेसी नॉट मोनार्की” यानी “लोकतंत्र राजतंत्र नहीं है” और “द कॉन्स्टिट्यूशन इज़ नॉट ऑप्शनल” यानी “संविधान वैकल्पिक नहीं है”.

इन प्रदर्शनों से पहले ट्रंप के समर्थकों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों का संबंध अति-वामपंथी संगठन एंटीफ़ा से है. ट्रंप के सहयोगियों ने इन प्रदर्शनों को “द हेट अमेरिका रैली” कहकर इसकी निंदा की है.



By admin