• Sun. Jan 11th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने अपने नागरिकों से वेनेज़ुएला छोड़ने को कहा, ये वजह बताई

Byadmin

Jan 11, 2026


अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका का यह बयान वेनेज़ुएला में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के एक हफ़्ते बाद आया है

अमेरिका ने अपने नागरिकों से वेनेज़ुएला से तुरंत निकलने की अपील की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ऐसी खबरें हैं कि वेनेज़ुएला में हथियारबंद नागरिक सेना नाकाबंदी कर रही है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वेनेज़ुएला की नागरिक सेना अमेरिकियों और उनके समर्थकों को खोज रही है, उनकी गाड़ियों की तलाशी ले रही है.

यह बयान वेनेज़ुएला में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के एक हफ़्ते बाद आया है. इस कार्रवाई में वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को अमेरिका लाया गया, जहां उनके ख़िलाफ़ हथियार और ड्रग्स तस्करी का मुक़दमा चलाया जा रहा है.

निकोलस मादुरो की जगह वेनेज़ुएला की उप राष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज़ को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका के सहयोग से देश चला रही है, लेकिन सुरक्षा बलों पर मादुरो के समर्थकों का नियंत्रण है.

By admin