• Fri. Aug 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने ईरान से कारोबार करने के कारण 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया

Byadmin

Aug 1, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका ने ईरान के ऊर्जा व्यापार और शिपिंग नेटवर्क को निशाना बनाते हुए छह भारतीय कंपनियों समेत कुल 20 संस्थाओं पर नए प्रतिबंधों का एलान किया है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, “ईरान का शासन मध्य पूर्व में लड़ाई को बढ़ावा देता है और वो उससे मिली कमाई का इस्तेमाल अस्थिर करने वाली गतिविधियों के लिए करता है. इसी वजह से अमेरिका ईरान के तेल, तेल उत्पाद और पेट्रोकेमिकल कारोबार से जुड़ी 20 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहा है और 10 जहाजों को ब्लॉक की गई संपत्ति मान रहा है.”

ये नए प्रतिबंध ऐसे समय पर सामने आए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

ईरान ने इन प्रतिबंधों को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा है, “ये अंतरराष्ट्रीय क़ानून और राष्ट्रीय संप्रभुता के सिद्धांतों का उल्लंघन है और आर्थिक साम्राज्यवाद का एक नया रूप है.”

By admin