डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की कमान संभालते ही कई देशों पर टैरिफ़ लगाया है और विदेशों में दी जाने वाली सहायता रोक दी है.
अब ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली सहायता रोकने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में यह बात कही है.
ट्रंप ने कहा है, “दक्षिण अफ्रीका ज़मीन पर कब्जा कर रहा है और कुछ विशेष वर्ग के लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है. यह बहुत बुरी स्थिति है, जिसके बारे में कट्टर लेफ्ट मीडिया ज़्यादा बात नहीं कर रहा है.”
उन्होंने कहा है, “सबके सामने बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, इसके ख़िलाफ़ क़दम उठाएगा.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, “जब तक स्थिति की जांच पूरी नहीं हो जाती है, मैं दक्षिण अफ्रीका को भविष्य में दी जाने वाली सभी सहायता को बंद कर दूंगा.”
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और मेक्सिको 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा चुके हैं.
अमेरिका के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को 44 करोड़ डॉलर की सहायता दी थी.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने पिछले महीने कहा था, “वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दक्षिण अफ्रीका के संबंधों को लेकर चिंतित नहीं हैं.”
राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा था, “जनवरी महीने के अंत में उन्होंने चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप से बात की थी और वह ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान दक्षिण अफ्रीका में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर की जा रही गोरे किसानों की हत्याओं और ज़मीनों पर किए जा रहे अतिक्रमण की जांच करने का वादा किया था.