इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images
बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने गुरुवार को एक हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इसे लेकर भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है.
उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और इसे मानवता के ख़िलाफ़ अपराध बताया.
कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है.”
उन्होंने कहा, “किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है.”
प्रियंका गांधी का कहना है कि पड़ोसी देश में ‘हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा’ को लेकर भारत सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
साथ ही कांग्रेस सांसद ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों के सुरक्षा का मुद्दा मज़बूती से उठाने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले के भालुका में धर्म का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका उपजिला के दुबालिया पाड़ा में हुई.
भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि युवक को पीट-पीटकर मार डालने के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है.