• Fri. Oct 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने पाकिस्तान को एडवांस्ड मिसाइलों के खरीदारों की सूची में शामिल किया, क्या है एएमआरआईएम की ख़ासियत

Byadmin

Oct 10, 2025


अमेरिकी मिसाइल

इमेज स्रोत, RAYTHEON

इमेज कैप्शन, एआईएम-120 सी8 और 120-डी3 सबसे एडवांस्ड एआईएम मिसाइलों में से हैं. ये मिसाइलें लगभग 12 फ़ीट लंबी होती हैं.

अमेरिका ने देश की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी रेथियॉन को जारी की गई खरीदारों की सूची में बदलाव किया है. इसके बाद अब यह कंपनी पाकिस्तान को भी एडवांस्ड मीडियम रेंज की हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल (एएमआरएएएम) बेच सकेगी.

यूएस वॉर डिपार्टमेंट की ओर से अमेरिकी वायुसेना को जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट में कहा गया है कि रेथियॉन को सी8 और डी3 मिसाइलों में सुधार और इसके उत्पादन के लिए दी गई राशि के अतिरिक्त 4.16 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे.

बयान के अनुसार, इस बदलाव के बाद कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य 2.47 अरब डॉलर से बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया है.

इस समझौते के तहत कंपनी अब पाकिस्तान समेत 30 से अधिक देशों को सैन्य उपकरण बेच सकेगी.



By admin