• Sat. Aug 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने फ़लस्तीनी नेता को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने से रोका, वीज़ा किया रद्द

Byadmin

Aug 30, 2025


फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की योजना बना रहे थे

फ़लस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उनका और 80 अन्य फ़लस्तीनी अधिकारियों का वीज़ा रद्द कर दिया गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उन पर शांति के लिए की जा रही कोशिशों को कमज़ोर करने और ‘एक काल्पनिक फ़लस्तीनी राज्य को एकतरफ़ा मान्यता’ की मांग करने का आरोप लगाया है.

अमेरिका के इस फ़ैसले का इसराइल ने स्वागत किया है.

यह क़दम असामान्य माना जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर अमेरिका से उम्मीद की जाती है कि वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय आने वाले सभी देशों के अधिकारियों की यात्रा को आसान बनाएगा और उन्हें इसके लिए सुविधा देगा.

यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया है जब फ़्रांस, संयुक्त राष्ट्र सत्र में फ़लस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की अगुवाई कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार फ़्रांस के इस क़दम का विरोध कर रही है.

By admin