• Sat. Nov 2nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने भारत की 19 कंपनियों पर क्यों लगाया प्रतिबंध?

Byadmin

Nov 2, 2024


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • Author, अभिनव गोयल
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका ने बुधवार, 30 अक्टूबर को यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के आरोप में 19 भारतीय कंपनियों और दो भारतीय नागरिकों सहित करीब 400 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया है.

यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश में एक भारतीय नागरिक की कथित भूमिका को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

24 अक्टूबर को अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया में एक इंटरव्यू छपा था. इस इंटरव्यू में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि अमेरिका इस मामले में तभी संतुष्ट होगा जब पन्नू की हत्या की कोशिश को लेकर ज़िम्मेदारी तय की जाएगी.

अमेरिका ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसके विदेश विभाग, ट्रेजरी विभाग और वाणिज्य विभाग ने इन लोगों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं.

By admin