• Thu. May 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने मिलाया भारत और पाकिस्तान को फ़ोन, अब तक क्या रहा है पहलगाम पर ट्रंप प्रशासन का रुख़

Byadmin

May 1, 2025


एस जयशंकर, रूबियो और शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गुरुवार को पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फ़ोन करके भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है.

बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि भारत को ‘तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर’ काम करना चाहिए.

उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से भी फ़ोन पर बात की और कहा कि ‘आतंकवादी हमले की निंदा की जानी चाहिए और पाकिस्तान को इसकी जांच में सहयोग करना चाहिए.’

भारत ने पाकिस्तान पर चरमपंथियों को समर्थन देने का आरोप लगाया है और कूटनीतिक संबंधों को कम करने समेत कई बड़े क़दम उठाए हैं. हालांकि पाकिस्तान ने भारत को आरोपों को ख़ारिज किया है.

By admin