• Thu. Mar 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खु़फ़िया जानकारी साझा करना किया बंद

Byadmin

Mar 6, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को ‘आखिरी चेतावनी’ दी है.

ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं इसराइल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए, अगर मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा.”

यह ख़बर व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई है कि वह बंधकों के मुद्दे पर हमास के साथ सीधी बातचीत कर रहा है.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो उन्हें “भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे इसराइल को किस तरह का समर्थन भेज रहे हैं.

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, “सभी बंधकों को अभी रिहा करो, बाद में नहीं और जिन लोगों को आपने मारे हैं उनके शवों को तुरंत लौटाओ, नहीं तो सब ख़त्म हो जाएगा.”

“यह आपकी आखिरी चेतावनी है. नेतृत्व के लिए, अब ग़ज़ा छोड़ने का समय आ गया है.”

उन्होंने नागरिकों को भी धमकाते हुए कहा, “साथ ही, ग़ज़ा के लोगों के लिए एक सुंदर भविष्य उनका इंतजार कर रहा है, लेकिन तब नहीं जब आप बंधकों को रखेंगे, अगर आप ऐसा करेंगे, तो आप ख़त्म हो जाएंगे.”

ट्रंप की ओर से यह पोस्ट व्हाइट हाउस में इसराइली बंधकों के एक समूह से मुलाकात के बाद आया है, जिन्हें हाल ही में युद्धविराम के तहत रिहा किया गया था.

By admin