इमेज स्रोत, ANI
इंदौर में एक ट्रक के सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलने से दो की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं. यह घटना शहर के कालानी नगर इलाक़े में हुई.
डीसीपी ने बताया, “ट्रक ड्राइवर बहुत ज़्यादा शराब के नशे में था, उसका ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. इसमें ग़ैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की जाएगी.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.
घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “ये बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि प्रतिबंधित स्थान पर ट्रक कैसे आ गया.”
उन्होंने कहा, “इसे छोटी घटना नहीं समझें. यह घटना बहुत बड़ी है. ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है, उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी. जो भी इसके ज़िम्मेदार हैं उनको दंडित किया जाएगा.”