• Mon. May 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला

Byadmin

May 26, 2025


आम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आठ मई को भेजी गई आम की खेप को अमेरिकी अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया, जिसके बाद इसे नष्ट करना पड़ा

भारतीय आमों की खेप को अमेरिका ने अपने यहां पहुंचने के बाद रिजेक्ट कर दिया जिससे भारतीय आम निर्यातकों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा है.

निर्यातकों का कहना है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इन आमों को वापस लेने या नष्ट करने की सूचना संबंधित एक्सपोर्टर्स को दी थी.

हालांकि पेरिशेबल प्रोडक्ट (जल्द ख़राब होने वाला उत्पाद) होने और भारी परिवहन खर्च के चलते भारतीय निर्यातकों ने इसे वापस भेजने की बजाय नष्ट करने का विकल्प चुना.

बीबीसी ने इस घटना के बारे में जानने के लिए कई निर्यातकों से बात की जिन्होंने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर इस वाकये के बारे में बताया. एक निर्यातक ने बताया कि इससे निर्यातकों को लगभग पांच लाख डॉलर यानी क़रीब 4.2 करोड़ रुपये का नुक़सान उठाना पड़ा है.

By admin