• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका: मिनियापोलिस में एलेक्स प्रेटी पर गोली चलाने वाले दो इमिग्रेशन एजेंट्स को छुट्टी पर भेजा गया

Byadmin

Jan 29, 2026


एलेक्स प्रेटी
इमेज कैप्शन, अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंटों की गोली से एलेक्स प्रेटी की मौत हो गई थी

अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन अधिकारियों का कहना है कि शनिवार, 24 जनवरी को मिनियापोलिस में नर्स एलेक्स प्रेटी को गोली मारने वाले दो फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

अधिकारियों को मुताबिक़ एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है और दोनों एजेंट्स को ड्यूटी से हटाने के फ़ैसले को मानक प्रक्रिया बताया गया है.

शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया कि सिर्फ़ दो एजेंट्स ने अपनी बंदूकें चलाईं. एलेक्स प्रेटी के पास हथियार था, लेकिन जब वह एक साथी प्रदर्शनकारी की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी पिस्तौल नहीं निकाली थी.

मिनियापोलिस में तनाव बना हुआ है.

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ़्रे को चेतावनी दी है कि वह “रिस्क ले रहे हैं” क्योंकि फ़्रे ने कहा था कि “मिनियापोलिस फ़ेडरल इमिग्रेशन क़ानूनों को लागू नहीं करता है और न ही करेगा.”

By admin