ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाक़े में भोपुरा
चौक के पास शनिवार को एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई. आग को
बुझा दिया गया है. कोई जनहानि की ख़बर अभी तक नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई के
मुताबिक, ग़ाज़ियाबाद के चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर राहुल पाल ने बताया, “आज सुबह चार बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली थी कि एलपीजी
सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई है.”
उन्होंने कहा, “हमने तत्काल साहिबाबाद स्टेशन से दो
गाड़ियों समेत अन्य स्टेशनों से लगभग आठ गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कीं. यहां
पर जो थाना फ़ोर्स था, उसके द्वारा आसपास के जितने मकान थे, उनको ख़ाली करवा कर, सभी
को सुरक्षित दूरी पर भेजा गया.”
अधिकारी पाल ने कहा, “हमने दोनों तरफ़ से आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं.
जब तक दो-तीन मकान और गाड़ियों में आग फैल चुकी थी. क्योंकि, सिलेंडर ब्लास्ट
होकर दूर-दूर तक उड़ रहे थे. जिसके कारण आग चारों तरफ़ फैल रही थी.”
“हमने चारों
तरफ़ से आग को बुझाने की कोशिश की. आग को पूरी तरह से बुझा दिया है. घटना में किसी
तरह की जनहानि नहीं हुई है.”
स्थानीय निवासी ईशांत चौहान
ने बताया, “साढ़े चार बजे के आसपास सिलेंडरों में आग लग गई थी. महिलाएं बच्चे
लेकर भाग रही थीं. जनता के बीच दहशत का माहौल था.”