• Mon. Mar 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में ज़ेलेंस्की के साथ जो हुआ, उसमें भारत के लिए क्या संदेश है?

Byadmin

Mar 3, 2025


यूक्रेन-अमेरिका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ ट्रंप की मीडिया का सामने तीखी बहस हुई

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की से बहुत ख़फ़ा थे.

रुबियो ने सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ बिल्कुल सही व्यवहार किया.

रुबियो ने कहा कि केवल राष्ट्रपति ट्रंप ही नहीं बल्कि बाइडन भी ज़ेलेंस्की से परेशान हो गए थे और लोगों को ये भूलना नहीं चाहिए. अक्तूबर 2022 में अमेरिकी प्रसारक एनबीसी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित थी, जिसमें बताया था कि जून 2022 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ज़ेलेंस्की से फोन पर बात करते हुए आपा खो बैठे थे.

उस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन ने फोन पर बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की को एक अरब डॉलर की मदद की पेशकश की तो यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शिकायत शुरू कर दी कि ये नहीं मिला, वो नहीं मिला और इसी पर बाइडन ख़फ़ा हो गए.

By admin