• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में टिकटॉक का क्या होगा? दुनिया जहान

Byadmin

Sep 24, 2025


टिकटॉक

इमेज स्रोत, Getty Images

19 जनवरी 2025 को यानी डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने से एक दिन पहले जब अमेरिका में लोग सुबह जागे तो पाया कि लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक काम नहीं कर रहा है.

इसका इस्तेमाल करने वाले लगभग 17 करोड़ अमेरिकी लोगों की स्क्रीन पर मैसेज आ रहा था कि यह ऐप उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह वो गतिरोध था, जो नौ महीने पहले शुरू हुआ था.

अप्रैल 2024 में अमेरिकी संसद ने टिकटॉक की मालिक बाइटडांस कंपनी के सामने विकल्प रखा था कि या तो वह टिकटॉक के अमेरिका में चलने वाले व्यापार को किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे, नहीं तो उस पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

चीन के प्रभाव और डेटा सिक्युरिटी के मुद्दों के आधार पर अमेरिका में इससे जुड़ा एक कानून पारित हो गया जिसे दोनों दलों का समर्थन मिला.

By admin