• Thu. Nov 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ईरान ने दी प्रतिक्रिया

Byadmin

Nov 7, 2024


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद पूर्व
राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति
पद के उम्मीदवार जेडी वेंस को बधाई दी है.

ओबामा दंपती ने नतीजों के बारे में प्रतिक्रिया
देते हुए कहा, “चुनाव के दौरान लाखों अमेरिकी जनता ने ना केवल राष्ट्रपति के लिए बल्कि एक नेता के लिए भी वोट किया है. अब नतीजा आ चुका है और हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीनेटर जेडी वेंस को उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं.”

उन्होंने कहा, “स्पष्ट
रूप से यह वो नतीजा नहीं है, जिसकी हमें उम्मीद थी. कई मुद्दों पर ट्रंप के साथ हमारे गहरे मतभेद हैं. लेकिन लोकतंत्र का मतलब यही है होता कि हमारा सोचना
हमेशा सही नहीं हो सकता और सत्ता के हस्तांतरण के लिए शांतिपूर्वक तैयार रहना चाहिए.”

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए ओबामा
दंपती ने कहा, “हमें कमला हैरिस और उनके साथी टिम
वाल्ज़ पर गर्व है. ये दोनों असाधारण जनसेवक हैं, जिन्होंने कमाल का अभियान चलाया.”

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा का यह भी मानना था कि महामारी
और उसके बाद के समय में मंहगाई जैसे मुद्दे दुनिया के कई देशों के लिए बड़ी समस्या
थे और अमेरिका भी इससे अछूता नहीं था.

ओबामा ने कहा, “इन समस्याओं को हल किया जा सकता है, लेकिन
तभी जब एक दूसरे को सुना जाय और उन सिद्धांतों का पालन किया जाय, जिन्होंने अमेरिका को
महान बनाया है.

ओबामा के मुताबिक़, “अमेरिका जैसे विशाल और विविधता भरे
देश में हमेशा एक बात पर एकमत नहीं हुआ जा सकता. लेकिन आगे बढ़ने के लिए सद्भावना
और विनम्रता का विचार रखना होता है. उन लोगों के लिए भी जो हमसे सहमत नहीं होते
हैं. इसी तरह हम यहां तक पहुंचे हैं और इसी तरह हम एक एसे देश का निर्माण करते
रहेंगे जो कि अधिक निष्पक्ष, अधिक न्यायपूर्ण, अधिक समानता वाला और अधिक स्वतंत्र
होगा.”

By admin