इमेज स्रोत, Town of Pembroke, NY
अमेरिका-कनाडा सीमा पर स्थित नायाग्रा फ़ाल्स से लगभग 40 मील दूर एक टूर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई.
न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, न्यूयॉर्क स्टेट थ्रूवे पर यह समूह नायाग्रा फ़ाल्स से न्यूयॉर्क शहर लौट रहा था. चश्मदीदों ने देखा कि वाहन नियंत्रण खोकर पलट गया.
पुलिस के अनुसार, ज़्यादातर पीड़ित भारत, चीन और फिलीपींस के पर्यटक हैं.
न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि स्थानीय अधिकारी “इसमें शामिल सभी लोगों को बचाने और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.”
एम्बुलेंस और मेडिकल हेलीकॉप्टरों को बफ़ेलो शहर से 48 किलोमीटर पूर्व में पेमब्रोक शहर के पास दुर्घटना स्थल पर भेजा गया.
पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटना के समय बस में सवार 52 लोगों की आयु एक से 74 वर्ष के बीच थी.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कुछ लोग वाहन से बाहर आ गिरे और ऐसा माना जा रहा है कि अधिकांश लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.