• Tue. Sep 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में भारतीय मूल के जिस व्यक्ति की हत्या हुई, उनको जानने वाले लोग क्या कह रहे हैं?

Byadmin

Sep 16, 2025


भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की अमेरिका के टेक्सस में हत्या कर दी गई थी

इमेज स्रोत, Chandramouli Nagamallaiah

इमेज कैप्शन, भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की अमेरिका के टेक्सस में हत्या कर दी गई थी

अमेरिका के टेक्सस में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की निर्मम हत्या के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा शोक जताया है.

50 साल के चंद्रमौली नागमल्लैया की वहां के एक कर्मचारी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.

बेंगलुरु में पले-बढ़े चंद्रमौली पहले तिप्पासंद्रा और फिर आरटी नगर इलाके में रहते थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक़, वह अपने मिलनसार स्वभाव और मुस्कान से सबका दिल जीत लेते थे.

उनके पुराने दोस्त एच.बी. वेंकटेश ने बीबीसी हिन्दी से कहा, “उनसे नाराज़ होना मुश्किल था. वो तुरंत आपका हाथ पकड़ लेते और मुस्कान से सबको अपने क़ाबू में कर लेते.”

By admin